ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया

कानपुर, सोमवार 31जनवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी कानपुर नगर श्रीमती नेहा शर्मा एवं एडिशनल सी0पी0 आनंद प्रकाश तिवारी ने कल टाटमिल एक्सीडेंट में घायल हुए लोगो की स्थिति जानने हेतु हैलट हॉस्पिटल में भर्ती घायल मरीजों की स्थिति के विषय मे उपस्थित डॉक्टर से जनकारी की तो डॉक्टर ने बताया कि घायलों की स्थिति सामान्य है।

उनका उत्तम उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह से उनके इलाज में कोई कसर नही रहनी चाहिए।

उन्होंने प्रतापगढ़ निवासी घायल जीत लाल एवं कानपुर अहिरवा निवासी सौरव सिंह चौहान से उनका हाल जाना। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहायता की जायेगी। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि बस ऑपरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये एवं गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को एक लाख रुपये तथा घायल व्यक्तियों को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

टिप्पणियाँ