जनता हर्षित और उत्साहित भीगते हुए पहुंची प्रधानमंत्री की रैली में, कानपुर बना मेट्रो सिटी

  • जनपद में प्रधानमंत्री का आगमन
  • मेट्रो का उपहार प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर दिया गया
  • डबल इंजन की सरकार से संभव हो पा रहे है निश्चित समय सीमा में विकास कार्य

कानपुर, मंगलवार 28दिसम्बर 2021 (सूवि) पौष मास कृष्ण पक्ष नवमी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। कानपुर महानगर को मेट्रो सिटी कहे जाने का वास्तविक स्वरूप आज उस समय पूर्ण हो गया जब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मेट्रो का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर कर दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी आज कानपुर स्थित आईआईटी के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, मेट्रो का निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी के साथ किया। तत्पश्चात निराला नगर रेलवे ग्राउंड पर स्थित एक जनसभा को संबोधित किया। 

प्रधानमंत्री मोदी जी ने जनसभा का शुभारंभ भारत माता की जयकारा के साथ प्रारंभ करते हुए ठग्गू के लडडू से लेकर पनकी वाले हनुमान जी को मंगलवार से जोड़ते हुए याद किया और उन्होंने कहा कि आज कानपुर को मेट्रो की सेवाएं मिलने से उत्तर प्रदेश के 5 जनपदों में मेट्रो सुविधा उपलब्ध हो गई है यद्यपि 2014 में पूरे देश के केवल 5 शहरों में यह सुविधा थी। डबल इंजन की सरकार होने का लाभ जनता को मिल रहा है। पीयूष जैन के प्रकरण पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा 2017 के पहले का इत्र और कानपुर से कन्नौज इत्र का व्यापार के इतर महक और नोटों के पहाड़ की सच्चाई जनता के सामने है।

मोदी जी की जनसभा में लगभग 2 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया खराब मौसम होने के बाद भी जनता में उत्साह खासा देखा गया मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे कोई त्यौहार हो कोई तीर्थ पर लोग जा रहे हो बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं सभी लोग मोदी जी का जयकारा करते हुए जनसभा की ओर उनका भाषण सुनने के लिए एकत्रित हुए।

जनता के बीच सभी में हर्ष और उल्लास की लहर थी कि अब कानपुर में मेट्रो की सुविधाओं का सुख हम लोगों को भी मिलेगा जाम से यातायात की कठिनाइयों से छुटकारा मिलेगा। कम से कम मोदी और योगी जी द्वारा विकास कार्य जो भी कहे गए हैं वह समय सीमा के अंदर पूर्ण किए गए और उन्हें जनता के लिए समर्पित किया गया। वास्तव में मोदी जी की जो कहनी है कथनी है प्रधान सेवक की वह उन्हें अपने कर्तव्य और जन सेवा के माध्यम से प्रमाणित कर रहे हैं इसी कारण जनता में उनके प्रति आस्था और विश्वास पूर्ण रूप से व्याप्त है।

रैली की सफलता के लिए जहां पर भाजपा के पदाधिकारियों का सहयोग रहा वहीं पर एनसीसी के बच्चों ने सुबह से मिलकर प्रशासन के साथ अपना सहज योगदान दिया है तो वहीं पर जनता जनार्दन ने भी अपने दुलार और प्यार को मोदी और योगी जी को समर्पित किया ऐसी भावना विरले ही देखने को मिलती है जो रैली में अधिकांशतः देखी गई। बड़ी शांतिपूर्ण ढंग से और अनुशासन के साथ रैली की जनसभा क्या महासभा भी कह सकते हैं संपन्न हुई और अगर रैली में आए हुए लोगों की बात करें तो जहां विश्वास है वही पर पुनः सरकार बनने की संभावना स्पष्ट हो जाती है।

टिप्पणियाँ