कल रविवार को 313 स्थानों पर 61150 वैक्सीनेशन डोज लगाई जाएगी

कानपुर, शनिवार 25दिसम्बर 2021 (सूवि) पौष मास कृष्ण पक्ष षष्ठी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, डॉ0 नेपाल सिंह ने बताया कि कल दिनांक 26 दिसम्बर को जनपद कानपुर नगर के 313 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कैंपो का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें 128 नए वैक्सीनेशन सेन्टर बनाए गए है स्कूल /कॉलेज 02, 07 आंगनवाड़ी सेन्टर, तथा 01 राशन की दुकानों में वैक्सिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 61150 वैक्सीनेशन डोज लगाई जाएंगी।

चार सेन्टर 12 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक विशेष कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक उर्सला तथा मेडिकल कॉलेज में विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। शहर के अन्य सभी स्थानों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन कैंपो का आयोजन किया जाएगा। सभी जगहों पर प्रथम व द्वितीय दोनों प्रकार की डोज लगाई जाएगी।

टिप्पणियाँ