जनपद के 5 विद्यालयों में कल विशेष कोविड वैक्सीनेशन कैंप

कानपुर, गुरुवार 11नवम्बर 2021 (सूवि) कार्तिक मास शुक्ल पक्ष सप्तमी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कनौजिया ने बताया कि जनपद के महा विद्यालयों में कोविड वैक्सीनेशन विशेष कैंपों का आयोजन कल दिनांक 12 नवम्बर 2021 को जनपद के 5 विद्यालयों में किया जा रहा है।

जिसमें दयानंद महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय, अर्मापुर महाविद्यालय अर्मापुर, हरसहाय महाविद्यालय पी रोड, ज्वाला देवी विद्या मंदिर (महिला) तथा गुरु नानक महिला महाविद्यालय है।

डॉ0 कनौजिया ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में स्थित मॉल में भी दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक विशेष कोविड वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। कल दिनांक 12 नवंबर 2021 को विशेष वैक्सीनेशन कैंप Rave 3 मॉल रावतपुर, किदवई नगर स्थित साउथ एक्स मॉल, जेड स्क्वायर मॉल, रेव मोती सिविल लाइन में दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। 

समस्त वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रथम डोज, द्वितीय डोज लगाई जाएंगी।

टिप्पणियाँ