अवैध कब्जे को नियमानुसार कब्जा मुक्त कराया जाए -जिलाधिकारी

कानपुर, शनिवार 16अक्टूबर 2021 (सूवि) आश्विन मास शुक्ल पक्ष एकादशी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी की अध्यक्षता में घाटमपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए लोगो की समस्याएं सुनी।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा की आज प्राप्त समस्त प्राप्त शिकायतों को आई जी आर एस पोर्टल में दर्ज कराकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी जनता दर्शन में लोगो की शिकायतें सुने और उनका निस्तारण भी समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया की तहसीलों में ग्राम सभा की भूमि पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा व अतिक्रमण न होने दिया जाए तथा समय-समय पर अभियान चलाकर सरकारी/ ग्राम समाज की सभी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को नियमानुसार कब्जा मुक्त कराया जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा नवेली पॉवर प्लांट के कार्यो की समीक्षा कर स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान एसपी आउटर ,मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार, एडीएम एल0 ए समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ