सांस्कृतिक समारोह में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

कानपुर, रविवार 10अक्टूबर 2021 आश्विन मास शुक्ल पक्ष पंचमी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।आज जनपद की संगीतान्जलि सांस्कृतिक संस्था द्वारा सांस्कृतिक समारोह का आयोजन सरस्वती ज्ञान मंदिर, आजादनगर में किया गया।

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि व कला प्रेमी इंद्र मोहन रोहतगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कृष्ण भावनृत्य से हुआ इसके पश्चात मीरा भजन के साथ अन्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य एवं संगीत विद्वितजन उपस्थित रहे। 

संस्था की अध्यक्ष डॉ रोचना बिश्नोई ने बताया कि संस्था द्वारा पूर्व में संगीत प्रतियोगिता 2 और 3 अक्टूबर को कराई गई थी जिसमें लगभग 100 प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया था जिन्हें आज इस कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है। जिन बच्चों को प्रतियोगिता में कोई स्थान नहीं मिला है उनको प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

संस्था के मीडिया प्रभारी कौस्तुभ ओमर के अनुसार कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजकुमार सिंह, डा. गनेश प्रसाद गुप्ता, डा. अरविंद श्रीवास्तव, संजीव कटियार, श्रीमती रश्मि सविता आदि का सक्रिय योगदान रहा।

टिप्पणियाँ