जय मां वैष्णो यात्रा प्रारंभ के पहले, हनुमान जी प्रकट हुए

  1. भक्तगण पनकी कटरा से जम्मू कटरा तक साइकिल से करते हैं यात्रा
  2. अनंत चतुर्दशी के दिन यात्रा होती है प्रारंभ
  3. शारदीय नवरात्र को पहुंच माता वैष्णो देवी के दर्शन करते हैं 

कानपुर, रविवार 19सितम्बर 2021 भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जय मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भक्तगण पनकी से प्रतिवर्ष बड़ी धूमधम के साथ साइकिल चलाकर दर्शन करने जाते हैं यह परंपरा पिछले लगभग 10 वर्षों से प्रतिवर्ष चल रही है।

वैष्णो की यात्रा प्रतिवर्ष की भांति आज अनंत चतुर्दशी के दिन गांव के स्थानीय मंदिर प्रांगण में हवन पूजन करने के उपरांत प्रारंभ हुई। गांव वासियों ने पनकी कटरा तक जाकर जम्मू कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर के लिए यात्रियों को विदाई दी। 

विदाई के समय क्षेत्रीय पार्षद गुड्डू अवस्थी ने जाने वाले सभी भक्त यात्रियों को फल तथा रुपए श्रद्धा सुमन के साथ अर्पित किए वहीं पर गांव के अन्य लोगों ने भी अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार धन और सामग्री भेंट की। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने यात्रियों के साथ चल कर उत्साहवर्धन किया। माता की जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। 

इस यात्रा के आरंभ होने से पूर्व हवन हो रहा था उसी समय हनुमान जी के चोले में भक्त प्रकट हो कर भक्ति भाव में झूमने लगे यह दृश्य बड़ा ही मार्मिक था हनुमान जी को झूमता नाचता देख, मानो भक्ति की गंगा बह चली हो। 

गांव के स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह वर्ष 1999 में मां वैष्णो की यात्रा पर पैदल गए थे उनके साहस को देखकर गांव वासियों ने वैष्णो माता के दर्शन के लिए साइकिल से जाने का दृढ़ निश्चय किया फलस्वरूप लगभग 11 वर्षों से यात्रा की परंपरा पड़ गई। यात्रा की लंबाई वैष्णो देवी तक लगभग एक हजार किलोमीटर है जबकि इस यात्रा में जाने वाले भक्तगण हरिद्वार होते हुए यात्रा को लगभग 18 सौ किलोमीटर की परिक्रमा के साथ पूरा करते हैं। 

यात्रा के प्रारंभ दिन से और शारदीय नवरात्र के बीच में 15 दिन का समय मिलता है इन्हीं 15 दिनों में यह यात्रा पूर्ण कर माता वैष्णो देवी के धाम भक्तगण पहुंच जाएंगे। नवरात्र में देवी माता के दर्शन और पूजन करने का विशेष होता है इस का आनंद उठाते हुए भक्तगण माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे इसके उपरांत बस द्वारा घर लौट आएंगे। 

वैष्णो यात्रा के शुभारंभ में मुख्य रूप से पार्षद गुड्डू अवस्थी, डॉ राम कुमार पाल, अंशु अवस्थी, श्याम गिरी महाराज, पत्रकार संजय कुमार मिश्र, महेंद्र सिंह पैदल नेता, फोटोग्राफर सुनील तिवारी, बूथ अध्यक्ष तिवारी तथा स्थानीय लोग आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ