लखनऊ, सोमवार 13सितम्बर 2021 (सूवि) भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष सप्तमी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में मिर्जापुर जनपद में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना/निर्माण हेतु 650 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं।
प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार निर्माण कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था एवं निदेशक, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, आजमगढ़ (नोडल अधिकारी) की होगी। कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य में व्यय वित्त समिति द्वारा अंकित शर्तों एवं निर्देशों का पालन करेगी। निदेशक, प्राविधिक शिक्षा के माध्यम से कार्यदायी संस्था उपयोगिता प्रमाण-पत्र समयान्तर्गत शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें