- राष्ट्रवादी जनप्रतिनिधि मण्डल कानपुर जिलाधिकारी से मिला
- सब्जी, फल, खाद्य पदार्थों में हानिकारक केमिकल के उपयोग को रोकने की मांग
- प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद, विधायक
कानपुर, सोमवार 9अगस्त 2021 श्रावण मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जनमानस की कुछ गम्भीर ज्वलंत महत्वपूर्ण समस्यायें है जिनके सम्बन्ध में पंडित भूधर नारायण मिश्र के नेतृत्व में पूर्व सांसदों विधायकों का एक प्रतिनिधिमडल कानपुर जिलाधिकारी से मिला।
जनता के स्वस्थ और सुरक्षित रहने के विषय को लेकर 12 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया।
ज्ञापन में 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि खाद्य पदार्थों, पेय पदार्थों एवं दवाओं में मिलावटखोरों आदि पर कठोरतम दण्ड पर कानून बनाये जाये। जिन बिंदुओं पर कठोर कानून बनाने की मांग की गई है वह इस प्रकार है
- सब्जियों में रंगो का उपयोग
- फलों मे जहरीले रंगो आदि का उपयोग
- फलों को पकाने में जहरीले रसायन (कार्बाइड) का उपयोग
- दूध में यूरिया आदि खतरनाक रसायनों का उपयोग
- मसालों में हानिकारक गन्दी वस्तुओं की मिलावट
- मिठाई में कुछ व्यापारियो/ दुकानदारों द्वारा हानिकारक वस्तुओं की मिलावट
- दालो चावल आदि में मिलावट व पॉलिश
- पेय पदार्थों में जहरीले रसायनों का उपयोग
- नकली दवाओं की बिक्री से मानव जीवन से खिलवाड़
- नर्सिंग होम, प्राइवेट अस्पतालों द्वारा इलाज की मनमानी वसूली
- मरीज के इलाज में इलाज से पहले खर्चे का पैकेज बताया जाये
- सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाई सहित पैथालॉजी एवं टेस्टी की सुविधायें सुनिश्चित की जाये।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से हाल की शिक्षा से संबंधित एक गम्भीर घटना जो उन्नाव (उ000) की सामने आयी है, जिसमें कक्षा 10 की छात्रा स्मृति ने आत्महत्या कर ली। कारण कि स्कूल प्रबन्धक ने स्कूल की फीस जमा करने का अनुचित दबाव बनाया और मानसिक क्लेश के कारण एक छात्रा को जान गवानी पड़ी।
इसके अतिरिक्त पं भूधर नारायण मिश्र ने कहा कि सरकारी सार्वजनिक अरबों रुपये की जमीन/प्लाटों पर अवैध कब्जे विभिन्न सरकारी कर्मचारियों की सांठ-गांठ से संभव होते हैं, वर्तमान समय में आसमान पर मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि कई विषयों पर चर्चा करते हुए इन सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए कठोरतम कानूनों को बनाए जाने की मांग को दोहराया।
राष्ट्रवादी जनप्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुभाषिनी अली, पूर्व विधायक हाफिज मोहम्मद उमेर, सरदार कुलदीप सिंह, पं0 भूपर नारायण मिश्र, नैक चन्द्र पाण्डेय, गणेश दीक्षित, संजीव दरियाबादी आदि पूर्व विधायक उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें