लखनऊ, सोमवार 9अगस्त 2021 (सूवि) श्रावण मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि शैक्षिक वर्ष 2021-22 में सभी स्कूल अपनी वही फीस लेंगे जो वह अपने 2019-2020 के सत्र में लिया करते थे।
कोई भी फीस वृद्धि नहीं होगी और यदि कोई फीस वृद्धि कर दी गई है तो उसको अगले महीनो की फीस में समायोजित किया जाएगा। साथ ही उन फीस उन कम्पोनेंट जो कि किसी स्पेसफिक फैसिलिटी के लिए थे जैसे प्रयोगशाला, प्ले ग्राउंड, लाइब्रेरी इनका प्रयोग लॉकडाउन के चलते नहीं हुआ है तो उस दौरान इन स्पेशल कंपोनेंट की फीस नहीं ली जाएगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें