वैक्सिनेशन सेन्टर के सहयोगी कोरोना योद्धाओं का सम्मान

कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए वैक्सीनेशन योद्धाओं का हुआ सम्मान

लखनऊ, शनिवार 14अगस्त 2021 (सूवि) श्रावण मास शुक्ल पक्ष षष्ठी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण की निगरानी में पिछले 2 माह से चल रहे मेगा वैक्सीनेशन सेंटर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दामोदर नगर, बर्रा के सहयोगियों का हुआ सम्मान।

कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने उक्त वैक्सिनेशन सेन्टर में लगातार 60 दिनों से कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं, डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबन्ध समिति के सदस्यों सहित 40 लोगों को मोती माला, अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ आर्या ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने वैक्सिनेशन सेंटर में सुबह से शाम तक सेवाएं देकर वास्तव में परिश्रम की पराकाष्ठा तक कार्य किया है। दो महीने तक चले वैक्सिनेशन सेन्टर में दक्षिण क्षेत्र के चालीस हजार से अधिक लोगों को वैक्सिनेशन का लाभ मिला।

जिला मीडिया प्रभारी के अनुसार प्रमुखता से सेन्टर प्रभारी ज्ञानू मिश्रा, डॉ कंचन माला, डॉ पुष्पेन्द्र,सन्दीप त्रिपाठी, अर्पित राठौर,अनुराग सचान,अमित मिश्रा, प्रदीप बजाज,योगेंद्र सिंह,अन्वेष शुक्ला,मनीष सचान, नीरज भदौरिया, अर्जुन बेरिया, प्रबोध मिश्रा, गणेश शुक्ला,राजन चौहान आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ