- डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 13 विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेण्ट
लखनऊ, गुरुवार 29जुलाई 2021 (सूवि) श्रावण मास कृष्ण पक्ष षष्ठी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के बी0टेक विभाग के 12 एवं एम0बी0ए0 विभाग के 01 विद्यार्थी का वर्चुअल प्लेसमेण्ट ड्राइव में वायरफ्लो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल में प्लेसमेण्ट हुआ है।
विश्वविद्यालय के बी0टेक (सी0एस0, ई0सी0, एम0ई0, ई0ई0, सिविल) विभाग के जिन विद्यार्थियों का प्लेसमेण्ट हुआ है उनमें सर्वश्री/सुश्री मनीषा यादव, प्रभन्जन पाठक, योगेश कुमार, अभय सिंह, स्वाती पाण्डेय, रोशन गुप्ता, प्रीतम सिंह पाल, प्रद्युम रावत, रवि मिश्रा, पार्थ पटेल, शिवम पाठक एवं शिव शंकर गुप्ता शामिल हैं।
इसी प्रकार एम0बी0ए0 (मार्केटिंग) विभाग के विद्यार्थी श्री उपमन्यु का भी वायरफ्लो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल में प्लेसमेण्ट हुआ है। इन सभी विद्यार्थियों का 05.00 लाख रूपये के सालाना पैकेज पर प्लेसमेण्ट हुआ है।
विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह जी ने चयनित विद्यार्थियों को अनन्त शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें