अवैध परिवहन से स्थानीय व्यवसाय पर कुप्रभाव पड़ता है- डॉ रोशन जैकब

  • हरियाणा राज्य से फर्जी/ संदिग्ध परिवहन प्रपत्रों पर आ रहे खनिज के परिवहन पर तत्काल रोक लगाई जाए
  • खनन निदेशक डॉ० रोशन जैकब ने सहारनपुर शामली बागपत व मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारियों को लिखा पत्र

लखनऊ, रविवार 18जुलाई 2021 (सूवि) अषाढ़ मास शुक्ल पक्ष नवमी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ रोशन जैकब ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर में हरियाणा राज्य से फर्जी /संदिग्ध परिवहन प्रपत्रो पर आ रहे खनिज के संबंध में कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई। जिनकी जांच कराई गई है जिसमें कुछ कमियां प्रकाश में आई हैं ।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा है कि फर्जी /संदिग्ध परिवहन प्रपत्रों पर किसी भी दशा में परिवहन न होने पाए ।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में नीलामी प्रक्रिया से खदानों को व्यवस्थित किया जा रहा है और अवैध परिवहन से स्थानीय व्यवसाय पर कुप्रभाव पड़ता है।


टिप्पणियाँ