- दिवंगत छायाकार की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
- राजनैतिक व्यापारी तथा पत्रकार बंधुओं ने दी श्रद्धांजलि
- संरक्षक सरस वाजपेई ने कहा प्रतिवर्ष आयोजित होगा फोटोग्राफर परीक्षण कैंप
कानपुर, रविवार 04जुलाई 2021 अषाढ़ मास कृष्ण पक्ष दशमी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। कानपुर प्रेस क्लब ने दिवंगत हुए वरिष्ठ छायाकार संजय त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
इस श्रद्धांजलि सभा में कानपुर के पत्रकार बंधुओं के अतिरिक्त जिले के व्यापारी राजनैतिक व समाजसेवी लोगों ने अपने सहृदय छायाकार को याद कर 2 मिनट का मौन रखा तथा उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
जिले के वरिष्ठ पत्रकार तथा कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई ने छायाकार संजय त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया तथा प्रतिवर्ष उनकी याद में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाने की बात कही उन्होंने कहा आज के वर्तमान समय की चुनौती अपने आप को स्वस्थ और सुरक्षित रखते हुए पत्रकारिता करना है।
अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने जुझारू छायाकारों को सम्मानित करने को कहा दिवंगत को नमन कर श्रद्धांजलि दी किसी पगार महामंत्री कुशाग्र पांडे ने के साथ बिताए हुए समय को याद कर भावुक हो गए कुशाग्र पांडे ने बताया भाईचारे वश किसी भी काम को ना नहीं बोलते थे। संजय भाई परफेक्ट, स्मार्ट, कुशल फोटोग्राफर थे।
श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर एमएलसी सलिल विश्नोई, बीजेपी नगर अध्यक्ष सुनील बजाज, डॉ हेमंत मोहन, विक्रम पंडित, श्रीकृष्ण दीक्षित आदि सम्मानित जनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें