कानपुर, सोमवार 26जुलाई 2021 श्रावण मास कृष्ण पक्ष तृतीया वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। आर्डिनेंस फैक्ट्रियों का निगमीकरण और आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश-2021 का विरोध करने के साथ इसको रद्द करने के लिए इस मुद्दे को कॉंग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करवाने के लिए ओईएफ फूलबाग कानपुर के कर्मचारी नेता समीर बाजपेई ने यूपी कॉंग्रेस विधानमंडल की नेता आराधना मिश्रा (मोना) से शुक्रवार को मिले।
कर्मचारी नेता समीर बाजपेई ने अपनी इस मांग को विधान मडल की नेता आराधना मिश्रा से आग्रह करते हुए कहा था कि वे कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से बात कर राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा स्थापित करवायी गई आर्डिनेंस फैक्ट्रियों का केंद्र सरकार द्वारा जबरन निगमीकरण किए जाने का विरोध करने के साथ इस मुद्दे को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र मे शामिल करवाने का निवेदन करें।
समीर के आग्रह को स्वीकार करते हुए आराधना मिश्रा (मोना) ने रविवार देर शाम दिल्ली में कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी को निगमीकरण के पूरे मामले से अवगत कराया।
जिस पर प्रियंका गाँधी ने आराधना मिश्रा (मोना) को विश्वास दिलाया कि पार्टी सभी से विचार-विमर्श करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगमीकरण का विरोध करने के साथ पार्टी इस मुद्दे को अपने चुनावी घोषणा पत्र में जरूर शामिल करेगी। आराधना मिश्रा(मोना) के इस प्रयास की सराहना करते हुए कर्मचारी नेता समीर बाजपेई ने उनका बहुत-बहुत आभार जताया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें