ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन के रोहित अवस्थी बने अध्यक्ष..

ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन द्वारा रोहित अवस्थी को अध्यक्ष व सत्येंद्र द्विवेदी को संरक्षक मंडल का अध्यक्ष बनाया गया।

कानपुर, मंगलवार 06जुलाई 2021 अषाढ़ मास कृष्ण पक्ष द्वादशी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन द्वारा कानपुर के अधिवक्ता रोहित अवस्थी को अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सतेंद्र द्विवेदी को संरक्षक मंडल का अध्यक्ष चुना गया है।

ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन विगत 20 वर्षों से लगातार अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षरत है तथा उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के मध्य अपनी स्वच्छ छवि बनाए हुए हैं।

ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन द्वारा अनेकों महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के तमाम गणमान्य अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्य हैं तथा बार बेंच एवं प्रशासन के मध्य एसोसिएशन सेतु का कार्य करती है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित अवस्थी शीघ्र ही एसोसिएशन का विस्तार करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे।


सत्येंद्र द्विवेदी कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। सत्येंद्र द्विवेदी भगवान परशुराम महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है तथा अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। संघ के सक्रिय तथा वरिष्ठतम सदस्यों में हैं।

महामंत्री दीपक मिश्र ने बताया कि रोहित अवस्थी बीटेक, एलएलबी, एलएलएम एवं साइबर क्राइम में डिप्लोमा करके कानपुर में प्रैक्टिस कर रहे हैं। अनेक राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की समाजसेवी संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भी है।


टिप्पणियाँ