फिल्म गुडबाय हुई रिलीज, नहीं रहे मुख्य कलाकार रजत रंजन

  1. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना का प्रभाव अब दिखने लगा है
  2. कानपुर में बनी 19 मिनट की शॉर्ट फिल्म
  3. फिल्म के मुख्य कलाकार रजत रंजन नहीं रहे
  4. वेब सीरीज की शूटिंग अगले महीने से शुरू

कानपुर, रविवार 11जुलाई 2021 अषाढ़ मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जब से उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए प्रयास में तेजी आई है तो वहीं पर प्रदेश के कलाकार उत्साहित है और वह अपने स्तर से फिल्म निर्माण करनेेे लगे हैं। कानपुर में जन्मे पले और बढे हुए रवि वर्मा द्वारा लिखित एवं निर्देशित शार्ट फिल्म गुडबाय आज यूट्यूब पर रीलीज़ की गयी। 
ये शार्टफिल्म 19 मिनट की है जो की जनपद के श्याम नगर मे शूट की गयी है। फिल्म में अभिनय करने वाले सभी कलाकार फोटोग्राफर तथा टेक्नीशियन कानपुर से ही है।

फिल्म में प्रीती शर्मा, रजत रंजन, योगेंद्र श्रीवास्तव, बानी बिस्वास, श्याम मनोहर तिवारी तथा डा. राजेंद्र वर्मा ने अभिनय किया है। 

रवि वर्मा पत्रकारों से बात करते-करते भावुक हो गए उन्होंने बताया की फिल्म के मुख्य कलाकार रजत रंजन अब इस दुनिया मे नही रहे। मई 2021 मे कोरोना के चलते उनकी असमय मृत्यू हो गयी। 

फिल्म के लेखक रवि वर्मा जो कि स्टेट बैंक आफ इंडिया में कार्य करते है ने बताया के इसके पहले वो पिछले 2 वर्षों मे 3 शार्ट फिल्में बना चुके है जिन्हे 2 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन भी किया जा चुका है। उन्हें अपनी इस शार्ट फिल्म से बहुत उम्मीदे है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो वर्तमान समय की एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे वर्क फ्राम होम के कारण परिवार में उत्पन्न होने वाली समस्या को भलीभांति दर्शाया गया है। रवि वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि भविष्य में किए जाने वाले प्रोडक्शन पर बात करते हुए बताया भविष्य की योजना के विषय मे रवि वर्मा बताया कि अब लोग सहयोग करने के लिये आगे आ रहे है तथा सामाजिक सरोकार को लेकर एक वेब सिरीज़ अगले महीने से शुरु करने जा रहे है जिसे एमएक्स प्लयेर पर रेलीज़ की जायेगी।
कानपुर फिल्म एकेडेमी के बारे रवि वर्मा ने बताया की शहर में फिल्म निर्माण में रुची रखने वाले लोगो तथा कलाकारों के लिये यह एक ऐसा अनूठा मंच है जहां उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा और बालीवूड तक पहुचने में सहायक भी होगा।

मीडिया मैनेजर मदन मोहन ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बनाये जाने वाले फिल्म सिटी से काफी अपेक्षाएं प्रकट की है। उन्होंने कहा की प्रदेश में फिल्म सिटी बसने के बाद, बड़े कलाकारों के साथ, प्रदेश के स्थानीय कलाकारों को काम करने का अवसर प्राप्त होगा, जिसके कारण प्रदेश के कलाकारों को अच्छा अवसर, पहचान और पैसा सभी कुछ मिलेगा।

टिप्पणियाँ