लखनऊ, शुक्रवार 16जुलाई 2021 (सूवि) अषाढ़ मास शुक्ल पक्ष सप्तमी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 में कोविड-19 महामारी के दूसरे फेस में एन0एफ0एस0ए0 से आच्छादित लाभार्थियों हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्न का वितरण हुआ।
माह मई, 2021 एवं जून, 2021 में कुल चावल 5.88 लाख मी0टन एवं कुल गेहूँ 8.83 लाख मी0टन, कुल 14.71 लाख मी0टन खाद्यान्न का उठान किया गया।
यह जानकारी प्रदेश के अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह जुलाई, 2021 से नवम्बर, 2021 (05 माह) हेतु निःशुल्क 05 किग्रा0 अतिरिक्त खाद्यान्न का आवंटन किया गया है
जिसके अन्तर्गत कुल चावल 14.71 लाख मी0टन एवं कुल गेहूॅ 22.07 लाख मी0टन कुल 36.79 लाख मी0टन आवंटित खाद्यान्न का उठान किया जाना है।
श्री दुबे ने बताया कि एन0एफ0एस0ए0 के अतिरिक्त इस खाद्यान्न (पी0एम0जी0के0ए0वाई0) की शत प्रतिशत मात्रा लॉकडाउन की अवधि में भारतीय खाद्य निगम से उठान सुनिश्चित करते हुए ब्लॉक गोदामों से उचित दर विक्रेताओं को रोस्टर के अनुरूप निर्गत कर कार्ड धारको को खाद्यान्न निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें