जैविक हमलों के प्रकोप से बचाएगा पर्यावरण

कानपुर, शनिवार 05जून 2021 ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष दशमी तदुपरि एकादशी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जैविक आक्रमण आने वाले दिनों में अब सामान्य घटना हो जाएगी क्योंकि चीन की वुहान लैब से निकले कोरोनावायरस ने विश्व मे जो मौत का तांडव दिखाया है वह किसी से छुपा नहीं। 

दुख की बात यह है कि लाखों लोगों की हत्या करने वाले चीन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी जिसके कारण चीन का उत्साह बढ़ा है इस घटना से संभावित है कि अब अन्य देश भी इसी प्रकार के जैविक हथियार बनाएंगे और उनका प्रयोग करेंगे। 

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, रामकृष्ण शाखा द्वारा केशव मधुवन वाटिका, केशव नगर में औषधीय व फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण दिवस मनाया।

अध्यक्ष विमलेश अवस्थी ने बताया कि प्रत्येक प्राणी के जीवन के लिए शुद्ध व स्वस्थ पर्यावरण परम आवश्यक है।

सचिव राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में शुद्ध ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए वृक्षारोपण, स्वक्षता व प्रकृति के साथ जुड़ाव अति आवश्यक है इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

इस अवसर पर शाखा के संरक्षक विष्णु सहाय, प्रांतीय अध्यक्ष एस सी श्रीवास्तव, ब्रजेश शर्मा व नागेंद्र कुमार चतुर्वेदी, मनीष त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र शर्मा, वंदना सिंह सोलंकी, जयराम दुबे, शैलेंद्र निगम, सुशील खरे, श्याम बिहारी शर्मा, बी के बाजपेयी, सी बी मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, यू सी सेंगर, प्रमोद शुक्ला, बी के तिवारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ