विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ये सड़क मेरे गांव को नहीं जाती नामक पुस्तक का किया विमोचन
लखनऊ, गुरुवार 17जून 2021 (सूवि) ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष सप्तमी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज अपने शासकीय आवास 5- माल एवेन्यू पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार नवगीत के प्रवर्तक कवि डॉ0 शंभुनाथ सिंह की 105 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में संगोष्ठी एवं समकालीन कविता और शंभुनाथ नवगीत पुरस्कार अर्पण एवं काव्यांजलि कार्यक्रम में वेबनार के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में ह्रदय नारायण दीक्षित ने संबोधित किया और इस दौरान यह सड़क मेरे गांव को नहीं जाती नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें