कम डॉक्टर की टीम द्वारा ज्यादा लोगो का वैक्सीनेशन

कानपुर, गुरुवार 10जून 2021 (सूवि) ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा ग्रीन पार्क मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार की यह पालिसी रही है कि वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाया जाए। जिसके लिए शासन स्तर पर निरन्तर प्रयास किए जा रहे है।

इस गति को और बढाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व शहरी शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के इंतेजाम किए गए है। वैक्सीनेशन के प्रयास के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर डॉक्टर महेंद्र कुमार द्वारा ग्रीन पार्क स्टेडियम के बड़े स्थान को वैक्सीनेशन कैम्प के रूप में प्रयोग किया गया, जो सफल रहा। कानपुर ग्रीन पार्क वैक्सीनेशन कैम्प की तर्ज पर अन्य जनपदों द्वारा यह प्रयोग अपनाया जा रहा है।

ग्रीन पार्क में प्रतिदिन लगभग 4000 वैक्सीनेशन हो रहे है जल्द ही इस लक्ष्य को और बढ़ाया जायेगा। इसके अतरिक्त दक्षिण क्षेत्र में भी ग्रीन पार्क मेगा वैक्सीनेशन कैम्प की ही तर्ज पर वैक्सीनेशन कैम्प लगेगा जिससे लोगो को सुविधा होगी और एक ही छत के नीचे ज्यादा से ज्यादा लोगो को अच्छे वातावरण में वैक्सीनेशन होगा। 

इस तरह के प्रयोग से कम डॉक्टर की टीम द्वारा ज्यादा लोगो का वैक्सीनेशन होता है और वैक्सीन वेस्टेज भी कम होती है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नेपाल सिंह, एसीएम 5 श्री वरुण पाण्डेय, उप निदेशक खेल श्रीमती मुद्रिका तिवारी उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ