विषम सेमेस्टर/बैक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा मार्च-2021 का परीक्षाफल घोषित
लखनऊ, बुधवार 30जून 2021 (सूवि) अषाढ़ मास कृष्ण पक्ष षष्ठी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर/बैक पेपर/विशेष बैक पेपर परीक्षा मार्च-2021 का परीक्षाफल आज को विद्या सागर गुप्ता, अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में आहूत परीक्षाफल समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार घोषित किया गया।
यह जानकारी प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव, सुनील कुमार सोनकर ने दी है।
श्री सोनकर ने बताया कि आलोक कुमार तृतीय, सचिव, मुख्यमंत्री/प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन के कुशल निर्देशन में दिनांक 12 मार्च 2021 से 27 मार्च, 2021 के मध्य विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई। सुनील कुमार चैधरी, विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन द्वारा विषम सेमेस्टर परीक्षा, मार्च 2021 की उत्तरपुस्तिकाओें का शीघ्र मूल्यांकन कराकर परीक्षाफल घोषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे परिषद द्वारा त्वरित मूल्यांकन कार्य संपन्न कराते हुए परीक्षाफल 39 दिनांक की समयावधि में पूर्ण किया गया। मूल्यांकन कार्य में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया।
उन्होंने बताया कि विषम सेमेस्टर परीक्षा, मार्च 2021 में कुल 1,92,454 परीक्षार्थी पंजीकुत थे, जिसमें 185945 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। छात्र/छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.00 रहा।
बैठक में मनोज कुमार, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0 कानपुर एवं सुनील कुमार सोनकर, सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए। संस्थाओ एवं छात्र/छात्राओं की सुुविधा के दृष्टिगत उक्त परीक्षाफल एवं परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें