आज से प्रारम्भ हुआ प्रदेश व्यापी कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान

  1. प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का निःशुल्क कोविड टीकाकरण होगा
  2. 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के लिए है ‘‘अभिभावक स्पेशल टीकाकरण बूथ‘‘

लखनऊ, मंगलवार 01 जून 2021(सूवि) ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष षष्ठी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। प्रदेश में आज 01 जून, 2021 से प्रदेश-व्यापी कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान प्रारम्भ हो गया है। 

आज से प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में 18 से अधिक आयु के सभी नागरिकों के निःशुल्क टीकाकरण हेतु सी0वी0सी0 बनाए गए है। 

टीकाकरण केन्द्रों पर 18-44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोविड टीकाकरण के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए भी 50 स्लाट रखे गए है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोविड-19 टीकाकरण महाभियान की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि सभी नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन निःशुल्क है। कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित हो इसके लिए आनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अभिभावकों का कोविड टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। 

इसके लिए ‘‘अभिभावक स्पेशल टीकाकरण बूथ‘‘ प्रत्येक जनपद में बनाए गए है। अभिभावक पंजीकरण एवं टीकाकरण के समय अपने बच्चे की उम्र 12 वर्ष से कम होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके इस सी0वी0सी0 में टीकाकरण करा सकेंगे।

टिप्पणियाँ