लखनऊ, मंगलवार 15जून 2021 (सूवि) ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष पंचमी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य सेतु (सामान्य) के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 16 चालू सेतुओं के निर्माण हेतु रू0 46 करोड़ 25 लाख 62 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है।
इन 16 चालू कार्यों में जनपद चन्दौली में 05, प्रतापगढ़, कासगंज व बदायूं में 02-02, आगरा, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई व शाहजहांपुर में 01-01 कार्य सम्मिलित हैं। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन के लोक निर्माण अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को अवमुक्त धनराशि का उपयोग केवल निर्धारित परियोजना के कार्यों पर ही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
addComments
एक टिप्पणी भेजें