विश्व रक्तदाता दिवस पर निदेशक डाॅ0 सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने कहा

डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में आज मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस

लखनऊ, सोमवार 14जून 2021 (सूवि) ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल, लखनऊ में आज विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अस्पताल के निदेशक डाॅ0 सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने कहा कि विश्वरक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। 

चूंकि स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित होता है। अतः नियमित स्वैच्छिक रक्तदाताओं का सम्मान कर स्वैच्छिक रक्तदान बढ़ाना ही इस दिवस को विश्व व्यापक रूप से मनाने का उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि रक्त सुरक्षा कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रदेश में आवश्यकतानुसार प्रत्येक व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता वाला स्वैच्छिक रक्त या रक्त अवयव उपलब्ध कराना है। साथ ही प्रदेश में प्रतिस्थानित रक्त पर निर्भरता कम करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना है।रक्त सुरक्षा अनुभाग, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा प्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाले सुरक्षित रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु नाको, भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार राजकीय एवं चैरिटबल रक्तकोषों को सहयोग प्रदान किया जाता है।

डाॅ0 सुन्द्रियाल ने बताया कि विगत वर्षो की भाति इस वर्ष भी 14 जून 2021 को विश्व रक्त दाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन सम्पूर्ण विश्व में नियमित स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस के विषय वस्तु ‘‘आपदा का इन्तजार न करें -रक्तदान करें, अभी करें, नियमित करें‘‘ है। इस विशेष अवसर पर राज्य स्तर पर आयोजित गतिविधयों के साथ विभिन्न स्थानों पर जनसामान्य हेतु रक्त समूह की जाँच भी करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का रक्त दुर्लभ ग्रुप हो सकता है।

एैसे दुर्लभ रक्त की आवश्यकता विशेष रोगियों को होती है अतः रक्त कोष में एैसे ब्लड ग्रुप का रक्त उपलब्ध न होने पर रक्त कोष का स्टाॅफ या रोगी आपसे सीधे सम्पर्क कर सकता है एवं आप किसी का जीवन दान दे सकते है। उन्होंने अपील की कि भावी रक्तदाता के रूप में अपनी सहमति देकर पंजीकरण करायें।

टिप्पणियाँ