इंजीनियरिंग छात्र संस्था बनाकर कर रहे हैं सहयोग

कानपुर, शनिवार 22मई 2021 (सूवि) वैशाख मास शुक्ल पक्ष दसवीं ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। आज भी पिछले कई दिनों की तरह निर्भीक फाउंडेशन द्वारा हैलेट अस्पताल में निशुल्क 300 पैकेट भोजन व 288 बोतल पानी का वितरण किया गया। 

इस वितरण में प्रमुख रूप से एडवोकेट आशुतोष अवस्थी, प्रीत गुप्ता, आयुष्मान व संस्थापक सदस्य रवि शंकर दीक्षित व ऋतुराज सिंह उपस्थित रहे।

इंजीनियरिंग छात्रों रवि शंकर दीक्षित व ऋतुराज सिंह द्वारा बनाए गए इस एनजीओ द्वारा covid19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल महीने से ही सोशल मीडिया, टेलेकॉलिंग द्वारा ऑक्सीजन, बेड, जरूरी दवाइयों की जानकारी दी जा रही है। 

माह मई के प्रारंभ से ही संगठन द्वारा covid अस्पतालों के बाहर मरीजों के परिजनों को निशुल्क खाना व पानी दिया जा रहा है। 

अभी तक संगठन द्वारा लगभग 1100 से भी अधिक लोगो को निशुल्क भोजन व खाना उपलब्ध कराया जा चुका है। संगठन द्वारा होम आइसोलेशन दवा हेल्पलाइन नंबर-9807786262, 7003757841 जारी किया गया। 

रवि शंकर दीक्षित व ऋतुराज सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा होम आइसोलेशन के जरूरतमंद मरीजों को हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त सूचना पर निशुल्क दवाइयां घर पर भेजी जा रही है।

टिप्पणियाँ