आज सुबह नागेन्द्र स्वरूप नहीं रहे

कानपुर, सोमवार 24मई 2021 वैशाख मास शुक्ल पक्ष द्वादशी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।
 शिक्षा जगत की जानी मानी हस्ती नागेंद्र स्वरूप "अस्टू बाबू" का आज सुबह निधन हो गया, वह पिछले 2 दिन से अस्वस्थ थे जिस कारण किसी से नहीं मिल रहेे थे। 
शिक्षा के क्षेत्र में आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा प्रदेश में सीबीएससी और आईसीएससी बोर्ड से संबंधित स्कूलों को स्थापित कर अंग्रेजी शिक्षा की विधा को इतना जीवंत किया कि आज गली कूचे में भी इंग्लिश मीडियम के स्कूल खुल गए और समाज में एक चलन सा हो गया सभी लोग बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने लगे परंतु डॉक्टर विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के स्तर को और उसकी शैक्षणिक योग्यता को नहीं छू सके।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में आज प्रातः 11.30 बजे वर्चुअल बैठक कर स्व. नागेन्द्र स्वरूप के लिये श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। 

बैठक में शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी ने कहा कि स्व. नागेन्द्र स्वरूप के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हजारों लोगों को रोजगार एवं मैन ऑफ वर्ड्स जैसे अनेक उनके द्वारा किये गए महान कार्यों के लिए सदैव जाने जाएंगे। उन्हें मेरे और शिक्षक संघ की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।

राहुल कुमार मिश्र ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के संगठन प्रमुख श्रीकान्त द्विवेदी, रमाशंकर तिवारी, बृज भूषण मिश्र, सुरेन्द्र पाल सिंह लल्ला, जयकरन सिंह, रमेश चंद्र पांडेय, सुनीत वर्मा, शेखर चौधरी, अवधेश कटियार, राहुल कुमार मिश्र आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

टिप्पणियाँ