उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्यारा (कौशाम्बी) मे नवनिर्मित गेस्ट हाउस का किया निरीक्षण
- राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर भी एक अतिरिक्त प्रवेश द्वार बनाया जाए- केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, रविवार 23मई 2021 (सूवि) वैशाख मास शुक्ल पक्ष एकादशी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज जनपद कौशांबी के स्यारा में विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नवनिर्मित गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया।
श्री मौर्य ने गैस्ट हाउस परिसर में अधिक से अधिक हर्बल पौधों के लगाने के निर्देश, संबंधित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा एवं प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पेड़ों को लगाया जाए व राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर एक अतिरिक्त प्रवेश द्वार बनाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
साथ ही अधिकारियों को तथागत गौतम बुद्ध जी, सम्राट अशोक जी, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी, सरदार पटेल जी तथा अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु स्थान का चयन करने के भी निर्देश दिए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें