अनुपूरक पोषाहार योजना के अन्तर्गत संचालित पुष्टाहार की आपूर्ति

अनुपूरक पोषाहार योजना के अन्तर्गत प्रदेश ने बाल विकास परियोजनाओं के अन्तर्गत संचालित पुष्टाहार की आपूर्ति के व्यय के लिए दी गयी स्वीकृति

लखनऊ, शुक्रवार 21मई 2021 (सूवि) वैशाख मास शुक्ल पक्ष नवमी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।प्रदेश सरकार ने अनुपूरक पोषाहार योजना के अन्तर्गत प्रदेश के बाल विकास परियोजनाओं के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 06 माह से 03 वर्ष आयु के बच्चों, 03 वर्ष से 06 वर्ष की आयु के बच्चों, गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को गेहूँ एवं चावल के रूप में पुष्टाहार की आपूर्ति पर आने वाले अनुमानित व्यय का अग्रिम आहरण की स्वीकृति के सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।  

जारी शासनादेश के अनुसार परियोजनाओं में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को वितरित किये जाने वाले पुष्टाहार आपूर्ति रूपये 2220.47 लाख (रूपये बाइस करोड़ बीस लाख सैंतालिस हजार मात्र) की धनराशि का अग्रिम आहरण करने एवं इस प्रयोजन हेतु रू0 2141.26 लाख (रूपया इक्कीस करोड़ इकतालिस लाख छब्बीस हजार मात्र) का भुगतान खाद्य एवं रसद विभाग को एवं रू0 79.21 लाख (उन्यासी लाख इक्कीस हजार मात्र) का भुगतान नैफेड को किये जाने की शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन स्वीकृति प्रदान की गयी है।

टिप्पणियाँ