बी०एस०रावत लोक निर्माण विभाग का भी कार्य देखेंगे

बी० एस० रावत, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई (लोक निर्माण विभाग) का भी कार्य देखेंगे

लखनऊ, रविवार 02मई 2021 (सूवि) वैशाख मास कृष्ण पक्ष षष्ठी २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। भगवत सहाय रावत, नवपदोन्नत मुख्य अभियंता (अधीक्षण अभियंता समग्र वृत्त लोक निर्माण लखनऊ) को अपने पद के कार्यों के साथ-साथ मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग लखनऊ का कार्यभार भी सौंपा गया है ।

इसी तरह मुख्य अभियंता बांदा का कार्यभार सुभाष चंद्र जैन नव पदोन्नत मुख्य अभियंता (अतिरिक्त कार्यभार अधीक्षण अभियंता बांदा वृत्त) को सौंपा गया है।

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञान प्रकाश पांडे मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग प्रयागराज, अतिरिक्त कार्यभार मुख्य अभियंता बांदा क्षेत्र (लोक निर्माण विभाग बांदा) एवं पीएमजीएसवाई लखनऊ सेवानिवृत्त हो गए हैं उनके सेवानिवृत्त होने के फलस्वरुप यह कार्यभार सौंपे गए हैं।

यह आदेश शासकीय हित में पूर्णतया आंतरिक काम चलाऊ वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत पारित किए गए हैं, जिसके लिए इन अभियन्ताओं को कोई अन्य सेवा संबंधीध् वित्तीय लाभ अनुमन्य नहीं होंगे।

 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि जिनको जो कार्यभार सौंपे गए हैं, वह अपने पद का दायित्व पूरी निष्ठा व इमानदारी के साथ निर्वहन करें।

टिप्पणियाँ