पॉजीटिव मरीजों को दवा दी गई कि नही?

कानपुर, गुरुवार 13मई 2021 (सूवि) वैशाख मास शुक्ल पक्ष द्वितीया ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।  जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा हाथीपुर गाँव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी करते हुए पूछा कि 

  • आपके गांव में दवा का छिड़काव किया गया कि नही? 
  • आपके गांव में पॉजीटिव मरीजों को दवा दी गई कि नही?
  •  गांव में निगरानी समिति द्वारा सर्वे किया गया कि नही?

इस पर उपस्थित गांव वालो द्वारा बताया गया कि दवा का छिड़काव किया गया है तथा गांव में टीम द्वारा लगातार सर्वे भी किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि गाँव मे 45 वर्ष से ऊपर वाले शेष रह गए सभी लोगो का वैक्सीनेशन कराया जाए। सभी सिंप्टोमेटिक लोगो की कोविड जांच कराली जाए तथा सिनेमैटिक लोगों को दवा वितरण करा दी जाए। 

गांव में अभियान चलाकर सफाई कराई जाती रहे। उन्होंने गांव में पॉजीटिव आने वाले लोगो से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए होम आइसोलेशन में रहे रहे लोगो से उनका हाल जाना और उनसे जानकारी की की उन्हें दवा दी गई कि नही इस पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें दवा दी गई है। उन्होंने पूछा कि आप के परिवार के अन्य सभी लोगो की कोविड जांच हुई है की नही, इस पर सम्बंधित द्वारा बताया गया कि सभी की कोविड जांच हुई है। जिलाधिकारी ने अपने सामने ही सभी पॉजीटिव लोगो की पल्स जांच करवाई जिसमे सभी का पल्स सही मिला। गांव में 5 लोग पॉजीटिव थे। 

उन्होंने उन सभी लोगों से कहा कि यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल हमारे हेल्पलाइन नंबर 18001805 159 पर सूचना करें। आप लोग जल्द स्वस्थ हो जाए, मेरी ईश्वर से यही कामना। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, उप जिलाधिकारी नर्वल तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ