बिना मास्क के दुकान में इंट्री नही

कानपुर, मंगलवार 27अप्रैल 2021 (सूवि) चैत्र मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी कानपुर नगर, अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा गुमटी नम्बर 5 बाजार में मास्क न पहनने वाले लोगो को व दुकानदारो को चेतावनी देते हुए कहा कि मास्क अवश्य लगाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे लिए कोरोना से लड़ने का हथियार मास्क, सोशल डिस्टिसिंग है। हमे कोरोना जैसे महामारी से बचना है तो मास्क अवश्य लगाना होगा , मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमें बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोना होगा।

उन्होंने गुमटी नम्बर-5 बाजार में दुकानदारों को स्पष्ठ करते हुए कहा कि बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को आप कोई भी सामान नही देंगे, आपकी दुकान में जो भी लोग सामान लेने आए सबसे पहले सैनिटाइजर दे, बिना मास्क के दुकान में इंट्री नही देनी है तथा दुकानदार भी स्वयं मास्क पहन कर बैठे व अपने वर्करों को भी मास्क लगवाए। 

उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क के घर से न निकले, सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है, इसका पालन करें और अपने समाज को, परिवार को बचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें आपकी जागरूकता ही महामारी से जीत दिलायेगी ।

टिप्पणियाँ