संकट मोचन से विश्व को कोरोना से मुक्ति मिलेगी- समीर बाजपेयी

कानपुर, मंगलवार 27अप्रैल 2021 चैत्र मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को संकट मोचन महाबली हनुमान जी के जन्मोत्सव को नगर के विभिन्न हनुमाान मंदिरों में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। 

इस अवसर पर किला आयुध फैक्टरी (ओईएफ) फूलबाग कानपुर के कर्मचारी नेता समीर बाजपेई अपने साथियों हरीचंद और जे.पी. शर्मा के साथ एक्सप्रेस रोड स्थित संकट मोचन बाला जी हनुमान मंदिर पहुँचकर बजरंग बली की पूजा-अर्चना करी। 

वर्तमान समय में चल रहे मानव जीवन पर कोरोना रूपी महामारी के संकट से शीघ्र मुक्ति दिलाने के लिए ओईएफ के कर्मचारी नेताओं ने संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर में माथा टेका और सभी ने करबद्ध प्रार्थना करी। 

कर्मचारी नेता समीर बाजपेई ने कहा कि कोरोना महामारी बहुत ही विकराल रूप लेती जा रही है। पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इसलिए संकट मोचन के जन्मोत्सव पर उन्होंनें पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ आशा जतायी कि इस कोरोना रूपी महासंकट को संकट मोचन महाबली हनुमान जी शीघ्र हराकर मानव जाति को मुक्ति दिलाएंगे।

टिप्पणियाँ