कोवैक्सीन का पहला डोज लिया

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में कोवैक्सीन का पहला डोज लिया

लखनऊ, शनिवार 27 मार्च 2021 फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में जाकर कोविड-19 से बचाव हेतु कोवैक्सीन का पहला डोज लिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों की जिन्दगी बचाने वाले कोरोना वारियर्स अस्पतालों में निःस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हुए हैं। इन सभी को उन्होंने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से दूर रहें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवायें तथा अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोग कोविड-19 महामारी के प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस महामारी से अपनी तथा दूसरों की जिन्दगी बचाएं।

टिप्पणियाँ