वेतन समय से न मिलने पर 7 मार्च से धरना विरोध प्रदर्शन

कानपुर, मंगलवार 23 फरवरी 2021 माघ मास शुक्ल पक्ष एकादशी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन व माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के पदाधिकारियों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर के०के० गुप्ता से मिलकर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद कानपुर नगर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को समय से वेतन भुगतान न करने पर रोष व्यक्त किया है। 

प्रतिनिधिमंडल ने कहा की वर्ष 2019-20 का बोनस अनुदान होने के बावजूद अभी तक वितरित न कर पाने, एन०पी०एस की कटौती की फीडिंग 2 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी ना कराए जाने ,जीपीएफ की कटौती एवं एन०पी०एस० की कटौती संबंधी चालान का नंबर ना दिए जाने सहित सहित समस्याओं का निस्तारण न कर संगठन पदाधिकारियों की उपेक्षा किए जाने की शिकायत की और वेतन समय से ना मिलने की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। 

साथ ही माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन द्वारा 7 मार्च 2021 से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना/क्रमिक अनशन किए जाने की बात दोहराई। 

संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा संगठन को आश्वस्त किया गया कि मैं इसकी जांच कराऊंगा क्योंकि शिक्षकों एवं कर्मचारियों को समय से वेतन दिए जाना विभाग की जिम्मेदारी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल द्वारा प्रकरण की जांच उप-शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल को सौंपी दी है। संगठन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

प्रतिनिधिमंडल में माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री -संतोष तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष -भगवत प्रसाद जोशी, कार्य0 अध्यक्ष-शिशिर अस्थाना , माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश संयोजक- शैलेंद्र द्विवेदी ,मण्डल अध्यक्ष-रमेश चन्द्र पांडेय, जिला मंत्री -राहुल मिश्र ,आशुतोष आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ