गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग जानलेवा- सुनील दत्त

कानपुर, शुक्रवार 29 जनवरी 2021 माघ मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जन जागरूकता अभियान व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने की कड़ी में आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील दत्त और विनय पांडे ने मोबाइल फोन का प्रयोग एवं ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया। 

इस अभियान के साथ-साथ नशे में गाड़ी चलाने तथा अत्यधिक गति में गाड़ी चलाने के भयावह परिणामों को बताते हुए संतुलित और धीमी गति से गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित किया। 

उन्होंने कहा गाड़ी उतरी तेज चलाओ जितनी कि आपके कंट्रोल में रहे और गाड़ी चलाते समय नशा आदि नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके कारण आप स्वयं पर नियंत्रण की स्थिति को खो देते हैं और ऐसे में गाड़ी पर नियंत्रण बनाए रखना संभव नहीं है इसलिए दुर्घटना होना स्वाभाविक है और दुर्घटना छोटी से बहुत बड़ी भी हो सकती है इसमें आपकी और सामने वाले की भी जान जा सकती है इस बात का हमे सर्वदा ध्यान रखना चाहिए। 

इसलिए यातायात के नियमों का सर्वदा पालन करते हुए गाड़ी चलाएं और गाड़ी चलाते समय मोबाइल आदि का प्रयोग न करें। 

यातायात नियमों को जनता तक रोचकता और सुलभता से पहुंचाने के लिए जनपद के कई चौराहों पर एलईडी प्रचार वाहनों का प्रयोग किया गया ताकि जनता को यातायात के प्रति सरलता के साथ जागरूक किया जा सके।

विजयनगर चौराहा, पनकी, भौति चौराहा, इंडस्ट्रियल एरिया आदि क्षेत्रों में एलईडी वेन के माध्यम से जागरूक किया गया। जागरूकता के दौरान 56 वाहनों का यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर चालान भी किया गया। 

इस कार्रवाई के दौरान यातायात निरीक्षक भी उपस्थित रहे जिन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जानकारी देने के साथ-साथ हिदायत भी दिया।

टिप्पणियाँ