जनेश्वर मिश्र की पुन्यतिथि पर महानगर कार्यालय पर सपाईयों ने पुष्प चढ़ा कर पेश की श्रद्धांजलि
प्रयागराज, शुक्रवार 22 जनवरी 2021 पौष मास शुक्ल पक्ष नवमी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। समाजवादी पार्टी के चौक स्थित महानगर कार्यालय पर छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्व जनेश्वर मिश्र की 11 वीं पुन्यतिथि पर जहाँ उनके चित्र पर पुष्प माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं महानगर अध्यक्ष सै० हुसैन की अध्यक्षता में संगोष्ठी मे उनके व्यक्तित्व पर चर्चा भी की।
महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव के संचालन में हुई संगोष्ठी में वक्ताओं ने लम्बे समय तक समाजवाद के पुरोधा के रुप मे पहचान बनाने और डॉ लोहिया के सिद्धान्त पर चलते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते हुए समाजवादी आन्दोलन मे बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने वाले छोटे लोहिया के नाम से जाने जाने वाले जनेश्वर मिश्रा को सच्चा समाजवादी सिपाही की संज्ञा से नवाज़ा।इफ्तेखार हुसैन ने कहा इलाहाबाद को अपनी कर्मभूमि समझ कर यहीं से राजनीत की शुरुआत की और अन्तिम छड़ तक इसी पावन धर्ति पर अन्तिम साँस ली।
आज हम सब उनकी 11 वीं पुन्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि पेश करते हैं वहीं युवाओं को उनके पद चिन्हों पर चल कर समाजवाद को हर दबे कुचले ग़रीब,बेसहारा और जाति धर्म से उपर उठ कर कार्य करने की प्रेणा लेनी चाहिये यही असली समाजवाद होगा और उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,विजय वैश्य,महेन्द्र निषाद,मोईन हबीबी, मो०अस्करी, सन्तोष निषाद, मशहद अली खाँ, आशीष पाल, सुनील कुशवाहा, पंकज साहू, लक्षमण यादव, महेश निषाद, जय भारत प्रताप यादव, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मो०आसिफ अन्सारी, गौरव वर्मा, शिव शंकर केसरवानी, जिज्ञांशू यादव, रोहित यादव, अमर सिंह, विशाल सिंह, सौरभ यादव रामा आदि उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें