भ्रष्टाचार मुक्त भारत दिवस पर आवाहन

कानपुर 9 दिसंबर मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष नवमी 2077 प्रमादी नाम संवत्सर। हर घर में नशे के रोग पान मसाला शराब  ड्रग्स के रूप में पहुंचकर तबाही मचा रहे हैं दशानन के अवतार रावण तो सिर्फ अहंकारी था लेकिन उन रावणों का अंत कैसे हो जो हमारे बीच घुल मिलकर राष्ट्रद्रोह कर रहे हैं।

उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ का रोना मिटाओ, बेटी बचाओ प्रदूषण भगाओ अभियान के तहत महाराणा मंदिर रावतपुर में आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही। 

ज्योति बाबा ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार आज सिस्टम का अनिवार्य अंग बन चुका है शुद्ध जल वायु और भोजन देने की गारंटी भारतीय संविधान के साथ सभी राजनीतिक दल देते हैं लेकिन सत्ता की रेल पर सवार होते ही जनता को बेकार के मुद्दे में 5 साल तक उलझाकर फिर नए स्तर पर बरगला कर शासन करने लगते हैं इसीलिए गरीबी भूख और भ्रष्टाचार पहले भी था आज भी है और आगे भी रहेगा। लोगों के चेहरों से हंसी लगभग गायब हो चुकी है शहर हमारा भ्रष्टाचार के चलते आवारा जानवर बंदर कुत्ता और साड़  के रूप में स्मार्ट सिटी पहचान बना चुके हैं। 

सब्जियों व दूध में इंजेक्शन के चलते स्वाद व स्वास्थ्य दोनों गायब हो चुके हैं और तो और सब्जी मसालों में जरा सा लाभ कमाने के लिए खतरनाक चीजें मिलाई जा रही है जबकि प्रशासन की जानकारी में है लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति के अभाव के चलते जनता भ्रष्ट व्यवस्था में जीने के लिए अभिशप्त है शहर में आए दिन शोहदे बड़े कारनामे कर माहौल खराब कर रहे हैं मित्र पुलिस के पास आज भी लोग जाने से डरते हैं प्रदूषण गंदगी गड्ढा युक्त सड़कें  सिस्टम के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं ज्योति बाबा ने अंत में सभी को भ्रष्टाचार मुक्त जीवन हेतु नशा मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई। 

संगोष्ठी का संचालन अनिल सैनी एडवोकेट व धन्यवाद गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष महंत राम अवतार दास ने दिया। अन्य भाग लेने वाले प्रमुख सर्व श्री दीप कुमार मिश्रा सीए, राकेश चौरसिया,आलोक मेहरोत्रा, दीपक सोनकर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी, इंद्रपाल सिंह भदोरिया,स्वामी गीता इत्यादि थी। 


टिप्पणियाँ