उप महाप्रबंधक की विदाई पर मजदूर यूनियन ने सम्मानित किया

कानपुर, बुधवार 30 दिसंबर 2020 मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष  पूर्णिमा २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। आज नगर के ओईएफ फूलबाग कानपुर किला मजदूर यूनियन ने ओईएफ में कार्यरत उप महाप्रबंधक ए.के. द्विवेदी के साथ यूनियन के कर्मठ और जुझारू रहे साथी उमाशंकर, लाल जी अवस्थी और के.बी. सक्सेना को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान करते हुए विदाई दी। 

इस दौरान यूनियन अध्यक्ष सिद्धनाथ तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेयी, महामंत्री जफर अहमद ने माल्यार्पण कर सभी को शाल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। 

साथ ही यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने उप महाप्रबंधक ए.के. द्विवेदी के साथ यूनियन के तीनों सदस्यों की सेवानिवृत्ति के अवसर उनके सदैव स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की ईश्वर से कामना की । यूनियन के अध्यक्ष सिद्धनाथ तिवारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई ने उप महाप्रबंधक ए. के. द्विवेदी के सरल और सौम्य स्वभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्मचारियों के बीच उनका बहुत ही अच्छा जुड़ाव था। श्री द्विवेदी कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण और निर्माणी में गुणवत्ता युक्त उत्पादन को सदैव प्रमुखता देते थें। निर्माणी को लगभग 31 वर्षों तक अपनी सेवा देंने के बाद वे 31 दिसंबर को निर्माणी से सेवानिवृत्त हो रहें हैं। उनकी कार्यकुशलता की कमी सदैव निर्माणी और कर्मचारियों को महसूस होगी। 

इस अवसर पर महामंत्री जफर अहमद ने यूनियन के तीनों कर्मठ साथियों उमाशंकर, लाल जी अवस्थी और के. बी. सक्सेना की यूनियन के प्रति सदैव निष्ठा और योगदान की सराहना करते हुए सभी के लिए प्रेरणास्रोत बताया और यूनियन के सभी सदस्यों को संगठन के प्रति ईमानदारी और पूरी निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई, अजय सिन्हा, अरविंद द्विवेदी, रामकुमार, संजय गुप्ता, प्रदीप गौतम, अनिल गौतम, अजीत दास, मिथिलेश प्रसाद, रोहित तिवारी, नीरज सिंह, आनंद दुबे,करन कुमार, मोहम्मद अयूब, महेंद्र नाथ, अशोक पांडे, रजनीश वर्मा, शम्भू सुमन, राकेश द्विवेदी, श्याम मिश्रा आदि मौजूद थें।

टिप्पणियाँ