हज यात्रियों के लिए भाजपा ने दी राहत

हज 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथिबढ़ाकर 10 जनवरी, 2021 की गई

लखनऊ, शुक्रवार 11 दिसम्बर 2020 मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष एकादशी तदुपरि द्वादशी 2077 प्रमादी नाम संवत्सर। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जी ने यह घोषणा की है कि हज-2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जनवरी, 2021 कर दी गयी है। 

यह जानकारी सचिव उ0प्र0 राज्य हज समिति राहुल गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि हज हाउस मुम्बई में हज कमेटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में यह भी घोषणा की गयी है कि प्रति हज यात्री सम्भावित व्यय में कटौती की गयी है। लखनऊ व दिल्ली से जाने वाले हज यात्रियों को क्रमशः 3,44,134 व 3,44,810 रूपये व्यय करना होगा।

हज-2020 में बिना महरम श्रेणी में आवेदन करने वाली महिलाओं को हज-2021 में आवेदन करने पर बिना लाटरी के जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि मंत्री जी द्वारा कहा गया है कि आयु मानदण्डों में कोरोना के प्रभाव के आधार पर बदलाव की भी सम्भावना है।

टिप्पणियाँ