लखनऊ, सोमवार मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष सतमी 2077 प्रमादी नाम संवत्सर। प्रदेश में 25 वर्षों से बहुप्रतीक्षित फिल्म सिटी बनाए जाने के प्रयासों के लिए पत्रकार संगठन ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को सम्मानित किया।
आज लखनऊ के एक पत्रकार संगठन और उनके पदाधिकारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सूचना भवन में फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फिल्म सिटी के विषय में वार्ता करते हुए राजू श्रीवास्तव ने बताया की यह उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी मुंबई की फिल्म सिटी से तीन गुनी अधिक बड़ी होगी।
अत्याधुनिक सुविधाओं से आच्छादित यह फिल्म सिटी अपनी इन विशेषताओं के कारण विश्व की श्रेष्ठतम फिल्म सिटी में एक होगी।
इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने कलाकारों की समस्या को गंभीरता से लिया और फिल्म सिटी निर्माण में अपना विशेष सहयोग देकर साकार करने में अपना योगदान दे रहे हैं। अब प्रदेश के कलाकारों को मुंबई जाकर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। उनके लिए प्रदेश में सुनहरा अवसर मिलेगा और प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें