नशा मुक्ति के लिए पुलिस ने किया जागरूक

इंदौर, गुरुवार 17 दिसंबर 2020 मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष  तृतीया २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। लोगों को नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने एवं नशे से दूर रहने हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार इंदौर पुलिस द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में चलाये जा रहे जनजागरण अभियान के तारतम्य में थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित भील कॉलनी में आज नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर आलोक शर्मा एवं थाना प्रभारी मनीष डावर द्वारा नशामुक्ति के सम्बध में नागरिकों को जागरूक किया गया। 

उपस्थित लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से समझा कर बताया गया। वहीं पर नशे से दूर रह कर अपने परिवार को सुखी एवम समृद्ध बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया । उक्त कार्यक्रम में करीब 90 की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए और उन्होंने शपथ ली कि हम हर हाल में नशा और मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहेंगे। 

टिप्पणियाँ