फरीदाबाद, शुक्रवार 4 दिसंबर 2020 मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष प्रमादी नाम संवत्सर। एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में भारतीय नौसेना दिवस के उपलक्ष्य पर एक सत्र का आयोजन किया गया जिसके मुख्य प्रवक्ता पूर्व सम्मानित फ्लाइट लेफ्टिनेंट युवराज मेहलावत रहे।
लेफ्टिनेंट मेहलावत ने बताया कि 1971 में भारत एवं पाकिस्तान का एक युद्ध हुआ जिसमें भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को धूल चटा दी और तब से प्रतिवर्ष 4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया हुए कहा कि अनुशासन हमारे जीवन में क्यों आवश्यक है क्योंकि हमारे जीवन के हर कार्य में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है। फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कहा कि इस सत्र का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना को जागृत करना है ताकि वो इस प्रकार के महान व्यक्तियों से प्रेरित होकर अपने जीवन में उसे अमल में ला सकें।
विश्वविद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने फार्मेसी विभाग के इस सत्र की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सभी दिवसों को मनाना जरूरी है क्योंकि इससे विद्यार्थियों एवं समाज में जागरूकता बढ़ती है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें