वित्तीय वर्ष 2019-20 में सिंचाई विभाग की तीन परियोजनाओं को पूरा कराकर 3786 हे0 सिंचन क्षमता सृजित की गयी
लखनऊ, रविवार 27 दिसम्बर 2020। सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में तीन परियोजनाएं पूरी करायी गयी। जिससे 3786 हे0 सिंचन क्षमता में बढोत्तरी हुई और 5017 किसान लाभान्वित हुये।
सिंचाई एवं जलसंसाधन द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार रसिन बांध परियोजना, जाखलौन नहर किमी0 0.00से 3430प्रणाली क्षमता पुर्नस्थापना, तथा जाखलौन पम्प नहर 2.50 मेगावाॅट सोलर पावर प्लाण्ट इन परियोनाओं में शमिल है। जाखलौन पम्प नहर 2.50 मेगावाॅट सोलर पावर प्लाण्ट से 2.50 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें