उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की द्वितीय बैठक सम्पन्न

  • उ0प्र0 माटीकला बोर्ड का सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अन्तर्गत पंजीयन कराने हेतु प्रारूप स्वीकृत
  • माइक्रो माटीकला काॅमन फैसेलिटी सेंटर योजना के तहत समिति का अंशदान 20 प्रतिशत से कम करके 10 प्रतिशत किये जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश

लखनऊ (पीआईबी) बुधवार 30 दिसंबर 2020 मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की द्वितीय बैठक आज खादी भवन में बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता और सदस्य सचिव/महाप्रबंधक डा0 नवनीत सहगल की देख-रेख में सम्पन्न हुई।

बैठक में विगत बोर्ड के निर्णयांे की अनुपालन आख्या, गतवर्ष के वार्षिक लेखा विवरण एवं योजनाओं की प्रगति आख्या को अनुमोदित किया गया। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट के योजनावार आवंटन एवं उ0प्र0 माटीकला बोर्ड का सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अन्तर्गत पंजीयन कराने हेतु प्रस्तुत प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा संचालित माइक्रो माटीकला काॅमन फैसेलिटी सेंटर योजना के तहत समिति का अंशदान 20 प्रतिशत से कम करके 10 प्रतिशत किये जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्राम गौरा, मोहनलालगंज, लखनऊ में टेराकोटा ट्रेनिंग कम प्रोडेक्शन फैसेलिटी सेंटर स्थापित किये जाने हेतु बजट प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

     बैठक में बोर्ड के सभी सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ