किदवईनगर में एसटीएफ द्वारा मारपीट

कानपुर, आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कल रात थाना किदवईनगर, कानपुर नगर के गौशाला चौराहा पर स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) कर्मियों द्वारा की गयी मारपीट व गुंडई की जाँच कराये जाने की मांग की है।


डीजीपी यूपी एच सी अवस्थी एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत तथा ट्वीट में अमिताभ ने कहा कि इस संबंध में वायरल विडियो के अनुसार गाड़ी संख्या यूपी 32 बीजी 4485 में एसटीएफ के डिप्टी एसपी तेजवीर सिंह बैठे थे. साथ ही एसटीएफ के कई अन्य स्टाफ भी थे, जो नशे में धुत्त थे. एसटीएफ की गाड़ी से बाइक चला रहे एक युवक की मामूली टक्कर हो गयी. इसके बाद एसटीएफ वालों ने उस युवक को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डाल कर ले जाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पत्रकार आशीष ने इस घटना को रिकॉर्ड करना शुरू किया. इस पर एसटीएफ के अधिकारियों ने उन्हें भी अपनी गाड़ी में जबरदस्ती डालने का प्रयास किया। 


अमिताभ ने एसटीएफ जैसी विशेषज्ञ तथा सम्मानित पुलिस ईकाई के सदस्यों द्वारा सार्वजनिक रूप से नशा करने, सार्वजनिक हंगामा करने, अधिकारों का बेजा प्रयोग करने को गंभीर बताते हुए किसी वरिष्ठ अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जाँच कराये जाने की मांग की है.  


कानपुर पुलिस ने अमिताभ कि ट्वीट कर बताया कि प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी नजीराबाद द्वारा की जा रही है। 


टिप्पणियाँ