कानपुर, सोमवार । एक मामले से थाना पनकी के गंगागंज गांव कच्ची बस्ती में कुछ दिनों पहले झोलाछाप डॉक्टर राम कुमार पाल के इलाज के कारण गई थी एक गरीब महिला की जान।
पति सुरेश कुमार की माने तो डॉ राम कुमार पाल घर पर ही चला रहा है 5 से 6 बेड का फर्जी अस्पताल।
लगभग 15 दिन पहले पति सुरेश कुमार अपनी पत्नी शकुंतला देवी को मामूली बुखार था जिसके इलाज के लिए डॉक्टर राम कुमार पाल के यहां गए जहां पर डॉक्टर के द्वारा सीरियस कंडीशन बता कर उसको घर पर ही अवैध तरीके से बनाए गए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
इलाज के नाम पर मामूली टेबलेट एवं इंजेक्शन लगाया गया।इंजेक्शन लगने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई सीरियस कंडीशन होने पर झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया उसके ना होने पर कुछ समय बाद महिला की मौत हो गई।
कच्ची झोपड़ी बस्ती में रहने वालों का मानना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। जबकि पीड़ित सुरेश कुमार का कहना है कि जब मैं पनकी चौकी जाता हूं तो चौकी इंचार्ज अनिल कुमार तोमर अभद्र भाषा मैं बात करते हैं।
मामला थाना पनकी के गंगागंज कच्ची बस्ती रामलीला मैदान के सामने का है। अब ऐसे में देखना होगा कि संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय थाना अध्यक्ष का कब जाता है इस पीड़ित परिवार पर ध्यान।
addComments
एक टिप्पणी भेजें