कोरोना से बचाव में मास्क ही सहारा

कानपुर, मंगलवार 24 नवंबर 2020 कार्तिक शुक्ला दसवीं 2077 प्रमादी नाम संवत्सर। 

जनपद कानपुर नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी कानपुर नगर, नगर आयुक्त कानपुर नगर, अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा बिरहाना रोड स्थित बाजार में ज्वेलर्स की दुकानों ,मिठाई की दुकानों में समान ले रहे लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया तथा दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त पर दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी। जिसका पालन नही हो रहा है 

यह पहली बार और आखरी बार है पुनः यह गलती न हो। बिना मास्क के कोई भी दुकानदार किसी भी ग्रहक को सामान न दे और वह स्वयं भी मास्क लगाए रहे। दुकान में आने वाले लोगों को थर्मल स्कैनिंग करने के बाद सैनिटाइजर अवश्य दिया जाए, इसके लिए एक व्यक्ति परमानेंट इस कार्य को संपादित करें ऐसा ना करने वाले दुकानदारों की दुकानें सील कर दी जाएंगी।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क बहुत महत्वपूर्ण है। सभी को मास्क लगाकर ही निकलना है। तत्पश्चात उन्होंने जेड स्क्वायर मॉल का भी निरीक्षण किया यहां के दुकानदारों को बिना मास्क के सामान न देने की हिदायत दी तथा मॉल मैनेजर को भी चेतावनी देते हुए कहा कि इंट्री पाइंट पर थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजत रखा हूं। entry point per CCTV camera Lage Ho जी visual हो । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमल ज्वेलर्स ज्वेलर्स , कंचनी ज्वेलर्स ,राम मिष्ठान भण्डार , परमेश्वरी फैंसी साड़ी,केईज ज्वेलर्स, सिंगर सिंगर गीजर शॉप तथा बांटा शोरूम फूलबाग Z Square Mall ka nirikshan.

 तत्पश्चात उन्होंने पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लाल इमली पहुंचे जहां पर कोरोना जागरूकता अभियान के तहत पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा था।

तत्पश्चात जिलाधिकारी आर्य नगर थी चाट चौराहा पहुंचे यहां पर उन्होंने दुकानदारों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मास्क लगाए बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को सामान ना दिया जाए । दुकानदार भी मास्क लगा कर रहे। यह आपकी सुरक्षा के लिए है।

टिप्पणियाँ