राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण

कानपुर, सोमवार 19 अक्टूबर2020 । मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार द्वारा आज मंडी समिति स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान कृष्ण कुमार निवासी बिधनू द्वारा अपना धान बिक्री हेतु क्रय केन्द्र लेकर आए थे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूछा गया कि पूर्व में इस समय तक कितनी धान की खरीद कर ली गई थी तो मौके पर उपस्थित ए एम ओ के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार धान खरीद जल्दी की जा रही है।


गत वर्ष 1 नवंबर के बाद की गई थी। मंडी में अन्य दुकानों के होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त कि गई कि किसानों के द्वारा इन दुकानदारों को भी अपना धान बेचा जा सकता, इस पर ए एम ओ द्वारा बताया गया कि एमएसपी से कम कीमत पर धान विक्रय मंडी में नहीं होने देंगे।


निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों से दुकानदार किसी भी दशा में कम मूल्य पर धान क्रय न कर पाएं यह सुनिश्चित कराना है।


टिप्पणियाँ