फेसबुक हैकिंग मामले में चार्जशीट दायर

आईआईटी कानपुर एलुमनाई फेसबुक हैकिंग मामले में चार्जशीट दायर  


 कानपुर, शनिवार। यूपी पुलिस की कम्पुटर सेवा द्वारा आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को दी गयी जानकारी के अनुसार उनके द्वारा आईआईटी कानपुर में कंप्यूटर साइंस के प्रोफ़ेसर मनिन्द्र अग्रवाल तथा एलुमनाई एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रदीप भार्गव के खिलाफ थाना कल्याणपुर, कानपुर नगर पर दर्ज कराये गए मु०अ०स० 135/2017 धारा 65/66 आईटी एक्ट में 29 अक्टूबर 2020 को चार्ज शीट भेजा गया है। 


जनवरी 2017 में दर्ज कराये गए मुकदमे में अमिताभ ने आरोप लगाया था कि उन्हें आईआईटी कानपुर एलुमनाई एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष अमेरिका निवासी अशोक गुप्ता ने ईमेल से बताया कि मनिन्द्र अग्रवाल तथा प्रदीप भार्गव ने 14 अक्टूबर 2016 के आसपास एलुमनाई एसोसियेशन के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/iitkalumni का हैकिंग कर उन्हें और अन्य एडमिनिस्ट्रेटर को अवैध तरीके से हटा कर स्वयं इसके एडमिनिस्ट्रेटर बन गए। 


मामले की जाँच पहले कल्याणपुर थाने द्वारा की गयी थी तथा बाद में एसएसपी कानपुर नगर द्वारा इसे क्राइम ब्रांच भेजा गया था। 


टिप्पणियाँ